Tuesday, December 16

बलिया।बेमौसम बारिश से परेशान किसानों के मुद्दे पर सपा ने सरकार से तत्काल राहत व मुआवजे की मांग की 

बेमौसम बारिश से परेशान किसानों के मुद्दे पर सपा ने सरकार से तत्काल राहत व मुआवजे की मांग की 

 संजीव सिंह। बलिया। हाल में हुई बेमौसम बारिश ने जनपद के किसानों की मेहनत को बर्बाद कर दिया है। समाजवादी पार्टी के जनपदीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने जारी प्रेस नोट में कहा कि मौसम की मार से किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं, जिससे किसानों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। श्री पाण्डेय ने राज्य सरकार से मांग की है कि जनपद में हुए फसली नुकसान का शीघ्र व वास्तविक आकलन कराया जाए और प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवजा तत्काल दिलाया जाए।उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि किसानों की दुर्दशा को दूर करने के लिए आगे की खेती के लिए बिजली, पानी, खाद व बीज जैसी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएं। कान्हजी ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, अतः केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों को ऐसे समय में किसानों के साथ संवेदनशीलता दिखाते हुए हरसंभव सहयोग देना चाहिए।सपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जब तक किसान मजबूत नहीं होंगे, देश और समाज की प्रगति बाधित रहेगी। आज जरूरत है कि सरकार किसानों के पक्ष में ठोस निर्णय लेकर राहत उपाय लागू करे, जिससे किसानों को पुनः अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *