Tuesday, December 16

आजमगढ़।गाँधी इण्टर कॉलेज कूबां मेहनजापुर में दूसरे की जगह डीएलएड परीक्षा देते एक को पकड़ा

गाँधी इण्टर कॉलेज कूबां मेहनजापुर में दूसरे की जगह डीएलएड परीक्षा देते एक को पकड़ा

राम प्रसाद मिश्र 

आजमगढ़ ।मेहनजापुर – डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के दिन गुरुवार को दूसरे की जगह परीक्षा देते एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया।

गाँधी इण्टर कॉलेज कूबां दरियापुर नेवादा मेहनाजपुर में सुबह में प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान प्रशिक्षु हावलदार यादव पुत्र राजेंद्र यादव(अनुक्रमांक 7090142259) के स्थान पर एमावंशी जलालपुर थाना भूदकुड़ा जिला गजीपुर निवासी मोनू यादव पुत्र सुभाष यादव को पकड़ा गया। परीक्षा के समय आधार कार्ड के मिलन करते समय शक के आधार का नेट पर जांच किया जा रहा था, इसी बीच मौका पाकर मोनू यादव क्लास से बाहर हुआ और दीवाल फोन कर फरार होने की प्रयास कर रहा था| गेट बंद होने के कारण गेट कर्मी सुबह विद्यालय के अध्यापको नें पकड़ लिया | तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया गया। |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *