मांडर में चलती बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
विनीत कुमार (रांची)।शनिवार की शाम मांडर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रांची की ओर से आ रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। घटना एलआईसी ऑफिस के निकट हुई, जब बस रांची से यात्रियों को लेकर रही थी।
जानकारी के अनुसार, बस रांची से chatra जा रही थी और मांडर पहुंचने से लगभग 2 किलोमीटर पहले किसी बाइक सवार ने बस के पीछे धुआं उठता देखा। उसने समझदारी दिखाते हुए तेजी से बस का पीछा किया और चालक को इशारा कर बस को रुकवाया। बस रुकते ही आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन चालक और यात्रियों ने सूझबूझ से सभी को तुरंत बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी और मिट्टी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

