छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया नदी के घाटों का निरीक्षण ।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ मिलकर लोधीपुर घाट एवं राजघाट का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूजा हेतु बनाए जा रहे घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण हेतु की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा जल पुलिस एवं गोताखोरों की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि छठ पूजा शांति, श्रद्धा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए समुचित समन्वय बनाए रखा जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के निवारण हेतु सभी अधिकारी सतर्क व मुस्तैद रहें ।

