लूट की योजना बनाते चार शातिर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस व 20 हजार रुपये बरामद।
जौनपुर।थाना मीरगंज पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक प्लास, एक पेचकस, लोहे की रॉड व बीस हजार रुपये नकद बरामद किया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर करियावं नहर पुलिया के पास छापेमारी की। वहां चार युवक लूट की योजना बनाते हुए मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन यादव (सहरमा, बरसठी), प्रवीण यादव (ककोहिया, सिकरारा), अंकित यादव उर्फ मनीष (रामनगर, सिकरारा) और विपिन यादव (प्रेमराजपुर, सिकरारा) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 3 सितंबर 2025 को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर पुलिया के पास एक बाइक सवार से मारपीट कर 1.80 लाख रुपये, एक फिंगर डिवाइस मशीन, रजिस्टर व कागजात लूटे थे। लूट की रकम में से प्रत्येक ने 45-45 हजार रुपये बांट लिए थे। बरामद 20 हजार रुपये उसी लूट का हिस्सा बताए गए हैं।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मु.अ.सं. 139/25 धारा 313 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम:
थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल, उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मुन्नी लाल कन्नौजिया, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल अरविंद सिंह व एसओजी टीम जौनपुर शामिल रही।

