शाहजहाँपुर ।थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया ।
शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना बण्डा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान महिला व बाल सुरक्षा संगठन/मिशन शक्ति के अन्तर्गत बाल भिक्षावृत्ति से बचाव व रेस्क्यू के दौरान थाना बण्डा पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई ।
थाना बण्डा के सीयूजी फोन पर उज्जवल सिंह पुत्र मकरन्द सिंह नि0ग्रा0 ठुकुरी बुजुर्ग, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा पुत्र अभिराज उम्र करीब 02 वर्ष 10 माह, जो कि बण्डा बाजार से गायब हो गया है । इस सूचना पर थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आसपास जानकारी की गयी तो एक बच्चा जो बण्डा चौराहे के पास रोता हुआ दिखाई दिया जिससे नाम पता पूछा गया तो नाम पता नही बता पाया, जिसकी सूचना तत्काल सूचनाकर्ता उज्जवल सिंह को दी गयी तो वह मौके पर आये तब बच्चे ने अपने पिता को पहचाना तथा रोता हुआ चुप हो गया। यह तस्दीक हो जाने पर कि बच्चा उज्जवल सिंह का ही है, थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चे को उसके पिता उज्जवल सिंह के सुपुर्द किया गया । बच्चे के पिता व जनता के व्यक्तियो द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गयी ।

