तरौधी गांव में विद्युत करेंट से चाची भतीजा की मौत,मचा कोहराम ।
आजमगढ़/तहबरपुुुुर। तहबरपुुुुर थानांतर्गत तरौधी (डिहवा) गांव में फसलो की सुरक्षा हेतु खेत में लगायें गये (तार) झटका मशीन में विद्युत धारा प्रवाहित होने के फलस्वरूप करेंट की चपेट में आने से खेत में पानी चाची भतीजा की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फ़ैल गयी। लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।
तहबरपुुुुर थाने के तरौधी (डिहवा) गांव निवासी निवासी लालचंद यादव पुत्र टेल्हू गांव के दक्षिण भिंडी बोया है। लालचंद यादव भिन्डी की आवारा पशुओं से सुरक्षा हेतु खेत में तार से घेराबंदी किया है।खेत में तार से घेराबंदी के साथ साथ झटका मशीन लगा रखा था। कहा जा रहा है कि तार में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी। लालचंद यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।
बुधवार को प्रातः लगभग 6 बजे गांव की 42 वर्षीय रजनी पत्नी हरेंद्र व 24 वर्षीय धीरज पुत्र राजेन्द्र पशुओं के चारा बरसीन बुवाई के लिए खेत में पानी भरने गये थे। रजनी विद्युत धारा प्रवाहित हो रहे बाढ़ के तार के चपेट में आ गयी और गिर पड़ी। चाची के बचाव के लिए गया भतीजा धीरज यादव भी विद्युत करेंट की चपेट में आ गया और झुलसने लगा। घटना को देख गांव के पिंटू यादव पुत्र दीप चंद तार को फरसे से काटा। घटना की सूचना मिलते परिजन और गांव के लोग पहुंच गये। चाची भतीजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर गये और फिर जिला अस्पताल। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन लाश लेकर आरोपित लालचंद यादव के दरवाजे पर रख कर रोने लगे। खबर जंगल आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही तहबरपुुुुर थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार वर्मा , कंधरापुर अनुराग कुमार, कप्तानगंज देवेन्द्र नाथ दूवे, पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढनपुर अजय प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ पहुंच गये। पीड़ित परिजन जिलाधिकारी के आने की मांग कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम व उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । उपजिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
