Thursday, December 18

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने गोद लिए गए पीएम श्री विद्यालयों के संबंध में की बैठक।

जिलाधिकारी ने गोद लिए गए पीएम श्री विद्यालयों के संबंध में की बैठक।

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद के 28 पीएम श्री विद्यालयों को आधुनिक मॉडल बनाने हेतु अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बुनियादी ढांचा: मुख्य द्वार, अतिरिक्त कक्ष, कम्प्यूटर लैब, बाउंड्रीवॉल, विद्यालय जाने का रास्ता सहित अन्य कायाकल्प एवं निर्माण के संबंध में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से गोद लिए विद्यालयों में कराए गए कार्यों के संबंध में विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अधिकारियों से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि छूटे हुए सभी विद्यालयों में बच्चों को बैठकर खाना खाने के लिए मध्यान्ह भोजन सेट बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय कार्यों के साथ इन विद्यालयों का निपुण रिजल्ट भी प्रस्तुत किया जाए। जिलाधिकारी ने निपुण परीक्षा में 55 हजार बच्चों द्वारा सीडीई कैटिगरी लाने पर पेयरिंग कर शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे पठन-पाठन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन सभी 55 हजार बच्चों की 8 नवंबर तथा 29 नवंबर को एक साथ परीक्षा कराई जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को सभी बेसिक जानकारी होनी चाहिए तथा प्रार्थना के समय तथा कक्षाओं में कुछ न कुछ अतिरिक्त जरूर पढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर बुनियादी ढांचे और सीखने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करें, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो।

जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालयों को मॉडल विद्यालयों के रूप में कायलकल्प कर विकसित करने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्यालयों को और बेहतर बनाने के लिए प्रधानाचार्य से सुझाव भी मांगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी ऋषि पल सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गप्ता सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *