महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का प्रथम प्रवेश कैम्प का हुआ उद्घाटन।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।रोवर /रेंजर शिविर डीएवी पीजी कॉलेज आजमगढ़ का उद्घाटन बतौर अतिथि वि०वि० मुख्ययायुक्त रोवर/रेंजर प्रो०प्रेमचन्द यादव ने स्काउट ध्वज फहरा कर किया।
वि०वि०मुख्ययायुक्त ने कहाँ की रोवर /रेंजर के शिविर सेवा, समपर्ण, त्याग, अनुशासन की भावना के सीखाता है। अध्यक्षीय संम्बोधन देते हुए डॉ० अमित कुमार सिंह शिविर संयोजक ने शिविरार्थियों से कहा कि रोवर /रेंजर के कैम्प नागरिक निर्माण की कार्यशाला होते है ऐसे शिविर में बच्चें बेहतर नागरिक बनते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० कृष्णानन्द पाण्डेय ने किया लीडर ऑफ दी कोर्स अवधेश यादव संगठन आयुक्त स्काउट एवं सुनीत कुमारी लीडर आफ दी कोर्स रेंजर की देख रेख में शिविर 5 दिन चलेगा। जिसमे स्काउट, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा, गीत, विना, वर्तन, भोजन बनाना, टेंट, पूल मार्च, ड्रील, कमाण्ड की ट्रेनिंग दी जायेगी। रेंजर प्रभारी कु० संजू यादव, मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा लॉर्ड बेडेन पावेल, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। सरस्वती बन्दना आदिति विश्वकर्मा एवं स्वागत गीत नीलू ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ० प्रदीप राय संगठन आयुक्त, विनोद यादव जिला ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, राहुल निषाद, दिवाकर मौर्या, सलोनी राय, पूर्णिमा मदनवाल, अदिति विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

