Friday, December 19

बलिया में विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम के तहत स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संदेश BSA मनीष कुमार सिंह

बलिया में विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम के तहत स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संदेश BSA मनीष कुमार सिंह

 प्रशिक्षण और प्रेरणा का मिलन: हनुमानगंज में आयोजित कार्यक्रम।

 संजीव सिंह बलिया।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम के लाइव इनोवेशन इवेंट के अंतर्गत आज हनुमानगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बच्चों को सजीव प्रसारण को देखने हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सजीव प्रसारण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जनपद इकाई बलिया के अध्यक्ष संजय मिश्रा रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्ष जी प्रतिनिधि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दोहराते हुए अपने उद्बोधन में आह्वान किया कि भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाए जाने की दिशा में इस तरह का कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। विकसित भारत 2047 की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिकल्पना को दोहराते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान की लोकप्रियता के बारे में अपने विचार रखें।अपने उद्बोधन में हर्ष जी ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ घर के कार्यों में भी प्रवीण होना चाहिए तथा विद्यालय में श्रम की महत्ता को भी बताया जाना भारत को तेजी से आत्मनिर्भर बनाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ का जिक्र करते हुए विकसित भारत के युवाओं में इससे लड़ने की शक्ति के बारे में अपने विचार रखें तथा कहा कि प्राचीन काल से ही हम विश्व गुरु की भूमिका निभाते आए हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडे द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया गया ।

कि परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि किसी भी मामले में यह बच्चे अपने को कमजोर ना महसूस करें तथा राष्ट्र निर्माण में उनका अधिकतम योगदान हो। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर शिक्षा क्षेत्र बलिया के पूर्व एबीआरसी तथा एआरपी रह चुके डॉक्टर शशि भूषण मिश्र ने इस कार्यक्रम के थीम को प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज का यह कार्यक्रम चार मुख्य विषयों पर आधारित है जो छात्रों की रचनात्मकता को राष्ट्रीय विकास से जोड़ती है जिनमें प्रमुख रूप से आत्मनिर्भर भारत जो की स्वदेशी और आत्म निर्भर समाधान को बढ़ावा देगा तथा स्वदेशी जो पारंपरिक ज्ञान और प्रथाओं को आधुनिक नवाचार में समाहित करेगा एवं वोकल फॉर लोकल जो स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को आपूर्ति श्रृंखला में सशक्त बनाएगा तथा साथ ही समृद्धि जो सतत और समावेशी विकास सुनिश्चित करेगी। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मिड्ढा हनुमानगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मेंटर तथा राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामनारायण सिंह यादव एवं शांति तिवारी के सहयोग से ग्रीनहाउस तथा ड्रिप इरीगेशन के प्रभाव के ऊपर टीएलएम की तैयारी की गई थी जिसे छात्रा स्नेहा प्रजापति तथा अंशिक कुमार द्वारा अतिथियों के सामने बहुत ही सुंदर तरीके से विश्लेषित किया गया जबकि तहसीली विद्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की शिक्षिका कनक चक्रधर के बच्चों द्वारा तैयार प्रदर्शनी को भी अतिथियों द्वारा सराहा गया। इस कार्यक्रम को पूर्व एकेडमिक पर्सन विजय कुमार , शिक्षक वकील अहमद तथा कार्यालय के स्टाफ शंभू यादव, अनुराग, प्रशांत कुमार पांडे ,जिला समन्वयक निर्माण सत्येंद्र कुमार राय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण ओम प्रकाश सिंह एवं जिला समन्वयक मध्यान भोजन योजना अजीत कुमार पाठक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *