शाहगंज पुलिस ने दो लोगों को भारी मात्रा में पटाखों के साथ पकड़ा
जौनपुर। जिले की शाहगंज पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अवैध पटाखा भंडारण के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध पटाखा बनाने, बेचने और रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शाहगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एराकियाना मोहल्ले में कुछ लोग बड़ी मात्रा में पटाखे जमा करके बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के.के. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो लोग — मो. इरफान और फैजान अहमद, दोनों पुत्र मो. रिजवान निवासी एराकियाना, को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 7 कुंतल 11 किलो 600 ग्राम पटाखे बरामद किए, जिनकी कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा 56,140 रुपये नकद भी मिले हैं, जो पटाखों की खरीद-बिक्री से संबंधित बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष के.के. सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल आनंद पांडेय, जितेंद्र पांडेय और सुनील यादव शामिल रहे।

