उपाध्यायपुर निवासी से रंगदारी मांगने व मारपीट का आरोप, पुलिस कर्मी भी शामिल
जौनपुर। थाना क्षेत्र सरपतहाँ के ग्राम उपाध्यायपुर निवासी जमुना प्रसाद विश्वकर्मा ने दो व्यक्तियों पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रार्थी ने अपनी तहरीर में बताया कि दिनांक 11 अक्तूबर 2025 की रात करीब साढ़े तीन बजे अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा का फोन आया, जिसमें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रार्थी के अनुसार, उसी दिन शाम को जब वह काम करके पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग से होते हुए अपने घर लौट रहे थे, तभी फतेहगढ़-उपाध्यायपुर मोड़ पर अनुपम शर्मा और रतन लाल गिरी (जो सुरक्षा पर तैनात बताए जा रहे हैं) ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि “पंद्रह दिन से बोल रहा हूँ, रंगदारी के पैसे दे दो, तभी काम चलेगा।” विरोध करने पर कथित तौर पर उन्हें थप्पड़, लात-घूंसों से मारा-पीटा गया और जेब से पैसे निकाल लिए गए।
पीड़ित ने बताया कि उसने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। घटना में उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के मुताबिक अनुपम शर्मा दबंग किस्म का आदमी है, खुद को भाजपा नेता बताता है, और उपमुख्यमंत्री का ओएसडी बता कर पैसा हड़पने के मामले में जेल भी जा चुका है।
प्रार्थी ने थाना खुटहन के धानाध्यक्ष महोदय को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच पड़ताल कर रही है।

