अगरौरा गांव में युवक की मौत, घर से भावनात्मक डायरी मिली पुलिस ने मौके से अवैध असलहा बरामद किया
जौनपुर/नौपेड़वा | बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में शुक्रवार रात एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार सुबह पुलिस ने मौके से एक अवैध असलहा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घर से एक डायरी मिली है, जिसमें युवक ने मां के नाम भावनात्मक बातें लिखी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुनील पाठक का 30 वर्षीय पुत्र कनिष्क उर्फ शिशिर शुक्रवार रात गांव में हो रहे रामलीला रिहर्सल के पास मौजूद था। कुछ देर बाद अचानक तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वह गंभीर रूप से घायल था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू कराया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह रात में ही ट्रामा सेंटर पहुंच गए। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने मौके की तलाशी के दौरान झाड़ियों में फेंका गया अवैध असलहा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, युवक के घर से मिली डायरी में उसने अपनी मां से माफी मांगी है और कुछ लोगों से परेशान न होने की अपील की है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

