राष्ट्रीय स्वयं सेवकों पर जगह-जगह महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर बढ़ाया मान
आजमगढ़। तहबरपुुुुर में स्वयं सेवकों ने पुलिस के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पथ संचलन कर लोगों के मन में राष्ट्र का भाव जगाया। तहबरपुुुुर के हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल टीकापुर के मैदान से राष्ट्रीय स्वयं संघ के लोगों ने पैदल मार्च निकालकर राष्ट्रीय एकता अखंडता व मानवता का संदेश दिया।कहा कि हमें निजी हित उपर उठ कर सेवा के भाव से कार्य करना चाहिए ।जिससे हमारा राष्ट्र समाज मजबूत हो सकें।
शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर श्री विजय दशमी उत्सव पर्व मनायें जाने के अनुक्रम में तहबरपुुुुर ब्लाक स्थित हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल टीकापुर के प्रांगण से लोगों ने पथ संचलन कर एकता का संदेश दिया। संघ का जूलूस टीकापुर तिराहा , तहबरपुुुुर बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए महुवार तक जाने के बाद हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल में पुनः वापस आकर समाप्त हुआ । पथ संचलन के दौरान महिलाओं ने जगह- जगह पुष्प वर्षा किया । पथ संचलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि कोण से थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद रहे।विभाग के जिला संचालक सुरेश ने संघ पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि हिन्दू समाज को संगठित करना ही संघ का मुख्य उद्देश्य है। कहा कि हमें राग द्वेष बैर भाव से ऊपर उठकर लोगों के अंदर समता स्वतंत्रता समरसता का भाव जगाना है।
इस अवसर पर महन्त हरिश्चंद्र, तहबरपुुुुर के खण्ड वाहक शिव प्रसाद,सह जिला संघचालक जगदीश राय , प्रमुख विभाग प्रचारक सतीश चंद्र राय , बृजेश राय, खण्ड कार्यवाह, कार्यक्रम प्रमुख आशुतोष राय उर्फ पंकज राय, शशिकांत राय,आशुतोष राय उर्फ खदेरू, दुर्गा चौबे,अजय राय, अभिषेक , मनोज राय एडवोकेट,प्रभात कुमार राय, दयाशंकर यादव, लालचंद्र यादव, राममिलन निषाद, राजेन्द्र चौहान, दिनेश प्रजापति, सूरज सैनी, बबलू राय, ओंमकार पाण्डेय , अतुल,संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक संघ के लोग मौजूद रहे।
