Thursday, December 18

बदायूँ।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन।

बदायूँ । माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशनुपालन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा शुक्रवार को जिला पुरूष चिकित्सालय, बदायूँ में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में मानसिक रोग को आम-जन मानस को गहराई से समझाने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें हसी मजाक के माध्यम से मानसिक रोगों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विस्तार पूर्वक मानसिक रोग के विषय पर आम-जनमानस को जानकारी प्रदान करायी गयी।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, शिव कुमारी द्वारा बताया गया कि आम-जन मानस में कार्य की अधिकता एवं अधिक सोच विचार करने खान-पान का ध्यान न रखने के कारण मानसिक रोग उत्पन्न होता है। कार्यक्रम में बताया गया कि ऐसे मानसिक रोग को कम करने के लिए मानसिक रोग सम्बन्धी कार्यक्रम समय-समय पर जनपद में जगह-जगह पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। जिससे आम-जन-मानस में होने वाले दुष्परिणाम से मुक्ति मिल सके।

मानसिक रोग चिकित्सक, डॉ0 सर्वेश कुमारी द्वारा मानसिक रोग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि यह एक बीमारी है जिसमें व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के ख्याल, डर इत्यादि महसूस होता है। लोग इसे अन्धविश्वास के चलते जादू, टोना आदि समझ लेते हैं। जबकि इस रोग का उपचार मानसिक विषेषज्ञ द्वारा कराया जाना अति आवश्यक होता है, नहीं तो व्यक्ति पागलपन एवं डिप्रेशन का शिकार हो जाता है।

असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल कशिश सक्सेना ने सभी आम-जन मानस को 3 नये कानूनों के बारे में एवं धारा-12 के वारे में महिलाओं को घरेलू हिंसा से सम्बन्धित व एस0सी0/एस0टी0 एवं किसी भी जाति की महिला एवं बच्चों आदि कैटागिरी जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं उनको निःषुल्क अधिवक्ता भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं से दिये जाते हैं साथ ही नालसा स्कीम व महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न प्रकार के अत्याचार से सम्बन्धित भी विस्तार पूर्वक जानकरी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरूष चिकित्सालय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, मानसिक रोग चिकित्सक, मानसिक रोग विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *