बंद चीनी मिल को चालू कराने हेतु 11 अक्टूबर को निकाली जाएगी मोटरसाइकिल रैली।
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। स्थानीय डाक बंगले पर पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह और कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।इसमें 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर गन्ना मिल चलाने की मांग को लेकर एक मोटरसाइकिल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया।
यह जुलूस रसड़ा चीनी मिल के गेट से शुरू होगा। जुलुस विभिन्न इलाकों से होते हुए किसानों को जागरूक करेगा और रसड़ा तहसील पहुंचेगा।यहां उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा जाएगा। जिससे मिल को फिर से शुरू करने की मांग की जाएगी।कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि यह जन जागरण अभियान मिल के फिर से चालू होने तक जारी रहेगा। अभियान के तहत हर मंगलवार को किसी न किसी सार्वजनिक स्थान पर 2 घंटे बैठकर मिल चलाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। जिले के एकमात्र चीनी मिल 2013 से बंद पड़ी है. जिससे क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं।सरकार से अनुरोध किया गया कि वह किसानो की समस्याओ को गम्भीरता से ले और मिल को चालू कराये।

