Tuesday, December 16

बदायूँ सांसद आदित्य यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर मे आयोजित PDA साइकिल यात्रा में सम्मिलित हुए।

बदायूँ सांसद आदित्य यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर मे आयोजित PDA साइकिल यात्रा में सम्मिलित हुए।

बदायूँ।समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर मे आयोजित PDA साइकिल यात्रा जो बबराला चौराहे से पेंठ बाजार रजपुरा तक चली ।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए इसके पश्चात एक एक जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पीडीए का नारा 2024 में दिया गया।सभी एकजुट होकर चुनाव लड़े थे। 2027 के चुनाव में भी भाजपा को हराने के लिए मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा। पीडीए साइकिल यात्रा गांव गांव निकालकर पिछड़ों को एकजुट करने ब लोगों को सरकार की कारगुजारियों से अवगत कराना है।सरकार ध्यान भटकने को मुस्लिम व पिछड़ों पर कार्रवाई कर रही है।आगामी चुनाव को हिंदू मुस्लिम का मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है। सपा इस मन्सूबे को पूरा नहीं होने देगी।हम बुथ स्तर को मजबूत कर रहे हैं। सपा अत्याचार व पीड़ित परिवार के साथ खड़ी होगी। सरकार द्वारा पीड़ितों से न मिलने देना लोकतंत्र का गला घोटने के समान है। इस दौरान गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी सिंह,सपा जिलाध्यक्ष असगर अली, संतोष जाटव प्रदेश अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी,सपा विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव,फिरोज खां,प्रीति यादव, अखिलेश यादव, के पी यादव,चरन सिंह,अवनीश,पप्पू, मुजफ्फर अली उसे करके पूर्व चेयरमैन, तस्लीम प्रधान, अवधेश यादव, कल्लू प्रधान जी, संगीता पाल, अनिल गोस्वामी,कल्लू प्रधान, बिट्टू कश्यप विजय,उजेफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *