Wednesday, December 17

अमेठी।कक्षा 6 की छात्रा कु0 संध्या जायसवाल बनी एक दिन की जिला खाद्य विपणन अधिकारी।

कक्षा 6 की छात्रा कु0 संध्या जायसवाल बनी एक दिन की जिला खाद्य विपणन अधिकारी।

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

अमेठी जनपद मे नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 अभियान का शुभारंभ प्रदेश सरकार द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया है इसके अंतर्गत जनपद अमेठी में जिलाधिकारी संजय चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के निर्देशन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल,सैठा रोड गौरीगंज की कक्षा 6 की छात्रा कुमारी संध्या जायसवाल को एक दिन के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी अमेठी बनाया गया।

एक दिन की जिला खाद्य विपणन अधिकारी की भूमिका निभाते हुए कुमारी संध्या जायसवाल ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अमेठी डॉ. हरिश्चन्द्र प्रजापति से आगामी धान खरीद वर्ष 2025-26 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डॉ. प्रजापति ने उन्हें धान खरीद से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं से अवगत कराया तथा विपणन निरीक्षकों और कार्यालय स्टाफ से परिचय भी कराया। इस अवसर पर संध्या को खाद्य विभाग द्वारा जनपद में कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई वहीं, उन्होंने स्वयं कार्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने और पत्रावलियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। संध्या जायसवाल ने दिनभर की जिम्मेदारी निभाते हुए जनपद की कुछ चावल मिलों के प्रोपराइटर/पार्टनर और किसानों के साथ भेंटवार्ता भी की। छात्रा के उत्साह और आत्मविश्वास ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण पैदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *