Tuesday, December 16

शाहजहाँपुर।मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत मेधावी छात्रा बनी “एक दिन की पुलिस अधीक्षक”

मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत मेधावी छात्रा बनी “एक दिन की पुलिस अधीक्षक”

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

 महिला एवं बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में जनपद टॉपर तथा वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय में बी.ए. एल.एल.बी. (तृतीय सेमेस्टर) की मेधावी छात्रा अहसास सिंह पुत्री श्री अवधेश सिंह तोमर, निवासी ग्राम बनासदेवी, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर बनाया गया ।

वहीं इस विशेष अवसर पर अहसास सिंह ने पुलिस अधीक्षक के रूप में जनसुनवाई की । जनसुनवाई के दौरान उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएँ सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए । यह अनुभव न केवल उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली की वास्तविक समझ देने वाला रहा, बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को भी सुदृढ़ता प्राप्त हुई।

 जनसुनवाई के दौरान कार्यालय पर आयी एक महिला फरियादी के बच्चे को एक दिन की पुलिस अधीक्षक अहसास सिंह द्वारा स्नेहपूर्वक टॉफी दी गई, जिससे वातावरण आत्मीय एवं सौहार्दपूर्ण बन गया। यह मानवीय व्यवहार उनके संवेदनशील व्यक्तित्व एवं मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  शाहजहाँपुर ने कहा कि “मिशन शक्ति फेज 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं सशक्त बनाना है। इस प्रकार की पहल से छात्राओं को पुलिस एवं प्रशासनिक कार्यों की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त होती है और वे भविष्य में समाज में सकारात्मक योगदान देने हेतु प्रेरित होती हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *