Tuesday, December 16

आजमगढ़।विद्युत करेंट से महिला की मौत 

विद्युत करेंट से महिला की मौत 

आजमगढ़ ।बरदह थाना क्षेत्र के बैरी चन्द्र गांव में एक महिला की विद्युत करेंट से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।बरदह थाना क्षेत्र के बैरी चंद्र गांव में 65 वर्षीय नरमा देवी पत्नी फेकू राजभर की विद्युत करेंट से मौत हो गयी। नरमा देवी बीती रात घर के पीछे

 दो पाही पर चारपाई पर सोयी थी। नरमा देवी के पैर विद्युत तार से पैर में बधा था। बताते है कि बिजली का करेंट लगने से महिला ने आवाज लगाई तो बगल में सो रहे पति फेकू राजभर नीद से जागा । देखा कि पैर में बिजली का तार बोर्ड से जुड़ा है। तुरंत बोर्ड से पलक को निकाला शोर गुल किया। आवाज सुनकर परिवार एवं पड़ोसी मौके पर पहुंचे गये। देखा कि पैर झुलस गया है मौके पर मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि चोरों ने पशुओं की रस्सी को काट दिया गया था चोरों बिजली के करेंट से लगाकर कर मार दिया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।एसओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के करेंट से मौत हुआ है। मामला संदिग्ध है मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *