गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे गांधी जी और शास्त्री जी के परिधान में नजर आए और सभी को उनके आदर्शों से अवगत कराया।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति बच्चों द्वारा गांधी जी के जन्म एवं जीवन पर आधारित नाटक रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक के माध्यम से बच्चों ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा और सादगीपूर्ण जीवन का सजीव चित्रण किया।
इस सफल आयोजन में शिक्षिका आरती सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को मंच पर प्रस्तुति के लिए तैयार किया और पूरे कार्यक्रम का संचालन जिम्मेदारी से संपन्न कराया।
विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर गांधी जी के “सत्य और अहिंसा” तथा शास्त्री जी के “जय जवान, जय किसान” के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। विद्यालय प्रबंधन का कहना था कि ऐसे आयोजन बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं और उन्हें महान विभूतियों के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करते हैं।

