Tuesday, December 16

शाहजहाँपुर।राम नवमी के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय सहित अधिकारियों द्वारा श्रद्धापूर्वक कन्या भोज का आयोजन कराया गया ।

राम नवमी के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय सहित अधिकारियों द्वारा श्रद्धापूर्वक कन्या भोज का आयोजन कराया गया ।

शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव 

 राम नवमी के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर स्थित मंदिर प्रांगण में धार्मिक वातावरण एवं भक्तिमय माहौल के बीच कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक  की गरिमामयी उपस्थिति में कन्याओं का विधि-विधान से पूजन कर उन्हें प्रसाद स्वरूप भोजन एवं उपहार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक  ने कन्याओं के चरण पखारकर पूजन किया एवं समाज में मातृ शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व हमारी सनातन संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है, जो हमें नारी सम्मान, शक्ति की उपासना एवं धर्म की रक्षा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन मात्र धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह नारी शक्ति के प्रति आदर और सम्मान का प्रतीक है, जो हमें महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

कन्या भोज कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक नगर,  एवं क्षेत्राधिकारी नगर सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे । सभी अधिकारियों ने कन्याओं का पूजन कर भोजन वितरण में सहभागिता की तथा उन्हें फल एवं उपहार भेंट किए ।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय एवं सत्य की स्थापना का प्रतीक है । पुलिस विभाग का भी यही संकल्प है कि समाज में शांति, सुरक्षा और भाईचारे की स्थापना हो तथा हर नागरिक विशेषकर महिला एवं बालिकाएं सुरक्षित और सम्मानित वातावरण में जीवन यापन कर सकें।

पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा एवं भक्ति का भावपूर्ण वातावरण रहा। पुलिस लाइन परिसर में मौजूद कन्याओं एवं उनके अभिभावकों ने पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना की तथा अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *