नवरात्रि नवमी पर कन्या पूजन के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।नवरात्रि के पावन अवसर पर जहाँ देशभर में माँ दुर्गा की उपासना व कन्या पूजन के आयोजन हो रहे हैं, वहीं CollCom संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक एवं IRADA के प्रशिक्षक प्रीतेश मिश्रा ने इस परंपरा को एक अनूठे और प्रेरणादायी रूप में प्रस्तुत किया।
नवमी के दिन मिश्रा परिवार ने परंपरागत ढंग से *कन्या पूजन एवं भोग प्रसाद वितरण* किया। हिंदू धर्मग्रंथों में कन्याओं को *माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक* माना गया है। इसी श्रद्धा से बालिकाओं के चरण पूजन कर उन्हें प्रसाद अर्पित किया गया।
लेकिन इस आयोजन की सबसे विशेष बात यह रही कि कन्याओं को प्रसाद के साथ-साथ ऑक्सीजन प्लांट (वायुशुद्धि करने वाले पौधे)*भेंट किए गए। इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना था कि *धरती माँ की रक्षा भी उतनी ही आवश्यक है जितनी देवी माँ की उपासना।
प्रीतेश मिश्रा ने बताया कि “नवरात्रि हमें केवल धार्मिक अनुष्ठान का ही नहीं, बल्कि समाज व प्रकृति की सेवा का भी संदेश देती है। यदि हर परिवार पूजा के साथ एक पौधा लगाए, तो माँ दुर्गा की कृपा से घर-परिवार और पर्यावरण दोनों समृद्ध होंगे।”
इस अभिनव प्रयास ने नवरात्रि जैसे धार्मिक पर्व को *पर्यावरण संरक्षण* के साथ जोड़कर इसे और अधिक सार्थक बना दिया। मिश्रा जी की इस पहल को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय कदम बताया।

