Tuesday, December 16

आजमगढ़।जहानागंज की प्रसिद्ध रामलीला में पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के पदाधिकारी,राम लखन जी की आरती कर किया रामलीला का शुभारम्भ।

जहानागंज की प्रसिद्ध रामलीला में पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के पदाधिकारी,राम लखन जी की आरती कर किया रामलीला का शुभारम्भ।

उपेन्द्र कुमार पांडेय  

आजमगढ़। जहानागंज बरहतीर के रामलीला मैदान में प्रति वर्ष आयोजित होने वाली रामलीला में बतौर अतिथि विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा राम लखन जी के स्वरूप की आरती और माल्यार्पण करने के साथ ही रामलीला के आखिरी दिन का शुभारम्भ किया गया एवं नवयुवक मंगलदल रामलीला कमेटी ट्रस्ट के पदाधिकारी पंकज पाण्डेय एवं शिवराम राय द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को रामजी का चित्र देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। रामलीला में उपस्थित हिन्दू समाज को सम्बोधित करते हुए विहिप गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने कहा की रामलीला हमारी परम्पराओं और राम जी की लीलाओं को हिन्दू समाज में पहुँचाने का सशक्त माध्यम रहा है। राम जी का चरित्र और उनके बताये मार्ग पर चलकर ही हमारी पीढ़ीयों का कल्याण सम्भव है। दशहरा के पर्व पर आयोजित होने वाली रामलीला के माध्यम से हिन्दू समाज का जागरण आवश्यक है आज के वर्तमान परिदृश्य में हिन्दू सामाज की मान्यताओं और परंपराओं के विरुद्ध अराजक लोगों द्वारा लव जिहाद और चंगाई सभाओं के माध्यम से धर्मान्तरण करवाने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है जिससे सतर्क होने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विहिप गोरक्षा के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, भाजपा नेता रंजीत वर्मा राजा, कुंवर गजेंद्र सिंह, उत्कर्ष, राजन गुप्ता, आशीष यादव भाजपा, रामनवल राय, ओमप्रकाश पाण्डेय, पुष्कर राय, अमन राय, मोहित बरनवाल, मृत्युंजय बरनवाल, राजकुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *