Tuesday, December 16

आजमगढ़।कंपोजिट विद्यालय में हुआ कन्या पूजन

कंपोजिट विद्यालय में हुआ कन्या पूजन

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। नारी शक्ति मिशन सरकार के मनसा अनुरूप जिले के पल्हनी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा मां बीड़ावादिनि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जहां बतौर अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा व पल्हनी अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सिंह का प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ल के नेतृत्व में सम्मान किया गया। जिसके बाद नवरात्रि के इस पावन पर्व की अष्टमी तिथि के पावन पर्व पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा गरबा डांडिया गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई। जिसके बाद कन्या पूजन हुआ। जिसके क्रम में नौ कन्याओं का पैर पखारकरी द्रव्य, वस्त्र भेंटकर भोजना कराया गया।

आए हुए अतिथियों ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चियों और महिलाओं का विकास किस तरह से हो जो सरकार के मनसा के अनुरूप है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान के तहत बच्चियों को सेल्फ डिफेंस सिखाकर वह अपनी सुरक्षा कैसे करे इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका ईन्दू मौर्य और इस कार्यक्रम में बच्चों को मूर्त रूप देने में अध्यापिका ऐश्वर्या दीक्षित, कुमारी नीलम, ईंदू गुंजन सिंह की भूमिका रही। इस मौके पर अध्यापिका सुमन सिंह, अनुपमा सिंह, सरोज सिंह, रीना यादव, अर्चना भट्ट, कुमारी नेहा, सहायक अध्यापक अमरनाथ शर्मा एवं विद्यालय के समस्त रसोईया व आंगनबाड़ी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *