Monday, December 15

आजमगढ़।सजई गांव में नवरात्रि पर पंडालों में ही गूंजे जय माता दी जयकारे, 25 वर्षों से अनावरत मूर्ति स्थापित होती हैं, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।

सजई गांव में नवरात्रि पर पंडालों में ही गूंजे जय माता दी जयकारे, 25 वर्षों से अनावरत मूर्ति स्थापित होती हैं, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। शारदीय नवरात्रि की सातवीं तिथि पर क्षेत्र के खंजहापुर सजई गांव में 25 वर्षों से मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित होती चली आ रही है । कार्यक्रम के संयोजक त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि 25 वर्षों से माता जी का सेवा करने का अवसर मिलता है पूरे क्षेत्र में, भक्तिमय हो उठा। चारों ओर “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

मंदिरों और पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही । भक्तजन मां दुर्गा के दर्शन कर पुष्प, फल और नारियल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जगह-जगह भक्ति गीतों और आरती की स्वर लहरियों से माहौल धार्मिक हो गया।

सजई गांव में सजे आकर्षक पंडालों की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींच रही है। फूलों, झालरों और रोशनी से सजे इन पंडालों में माता दुर्गा के साथ महिषासुर व अन्य देवी-देवताओं की भव्य झांकियां देखने को मिल रही हैं।

श्रद्धालुओं ने बताया कि नवरात्रि का यह पर्व श्रद्धा, आस्था और शक्ति उपासना का प्रतीक है। माता रानी के पट खुलते ही भक्तों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सजई फूलपुर आजमगढ़ के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडे, चंद्र प्रकाश सिंह, इंदराज यादव (प्रधान), डॉक्टर प्रांजल पांडे शिवम ,विकास ,सनी, शैलेश विश्वकर्मा ,शिवम अस्थाना, रोहित ,विपिन, समस्त ग्रामवासीय और क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *