नवरात्रि पर पंडालों में मां दुर्गा की पट खुलते ही गूंजे जयकारे
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा
नगरा (बलिया) शारदीय नवरात्रि की सातवीं तिथि पर क्षेत्र के बाजारों में स्थापित पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोले गए। जैसे ही माता रानी के पट खुले, पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। चारों ओर “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
मंदिरों और पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तजन मां दुर्गा के दर्शन कर पुष्प, फल और नारियल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जगह-जगह भक्ति गीतों और आरती की स्वर लहरियों से माहौल धार्मिक हो गया।
बाजारों में सजे आकर्षक पंडालों की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींच रही है। फूलों, झालरों और रोशनी से सजे इन पंडालों में माता दुर्गा के साथ महिषासुर व अन्य देवी-देवताओं की भव्य झांकियां देखने को मिल रही हैं।
श्रद्धालुओं ने बताया कि नवरात्रि का यह पर्व श्रद्धा, आस्था और शक्ति उपासना का प्रतीक है। माता रानी के पट खुलते ही भक्तों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।

