खुटहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 आरोपी गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद।
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने सोमवार (29 सितम्बर 2025) को बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। सभी आरोपियों को चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना खुटहन पुलिस टीम को सूचना मिली कि सदगुरु कबीर मठ के पश्चिम बहद, ग्राम मकदुमपुर के पास दो पक्ष आपस में गाली-गलौज और लाठी-डंडों के साथ भिड़ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने 13 लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिमांशू कुमार गौतम, किशन मौर्या, शनी प्रजापति, शिवम् सिंह, लकी सिंह, राजशेखर यादव, आकृत सिंह, मनीष गौतम, प्रतीक पाल, कुलदीप गौतम, हिमांशू कुमार सिंह, सुमित यादव और शिवम् यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके आपराधिक इतिहास का भी खुलासा किया है, जिनमें कई संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी और गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय समेत पुलिस टीम के उपनिरीक्षक परमानंद त्रिपाठी, बच्चू लाल और कई सिपाही शामिल रहे।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में की गई।

