Tuesday, December 16

आजमगढ़।भारत विकास परिषद द्वारा अग्रसेन डिग्री कॉलेज में डांडिया उत्सव का कार्यक्रम हुआ 

भारत विकास परिषद द्वारा अग्रसेन डिग्री कॉलेज में डांडिया उत्सव का कार्यक्रम हुआ 

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़।शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भारत विकास परिषद इलिट शाखा के तत्वधान में शहर के अग्रसेन डिग्री कॉलेज में देवी दुर्गा की चौकी एवं डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के सनातनी बंधुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां की चौकी सजाकर ज्योत जलाकर मेवा मिश्री का भोग लगा।

जिसके बाद गायक सौरभ श्रीवास्तव एंड ग्रुप ने एक से बढ़कर एक देवी मां के भक्ति गीतों की ऐसी शानदार प्रस्तुति दी की सभी भक्त झूमने पर विवश हो उठे। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए गरबा डांडिया का भी आयोजन हुआ। जिसमें रंग बिरंगे परिधानों में समाज की महिलाओं, पुरुषों और बच्चियां ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। मां के जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। देर रात मां की भव्य आरती और भव्य भंडारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम आयोजक शाखा अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व उनके लिए आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। यह केवल नृत्य नहीं बल्कि समाज को एकजुट करता है। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीन सिंह, समाजसेवी सिद्धार्थ राम सिंह, शाखा सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिखा अग्रवाल, महिला संयोजिका पूजा अग्रवाल, जिला समन्वयक पंकज अग्रवाल, संरक्षक अशोक अग्रवाल, गिरिराज सिंघल, नीरज अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, रवि भूषण गर्ग, गगन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *