सीएचसी नगरा में 1 अक्टूबर को लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर, जिले के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवाएँ
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर
बलिया। क्षेत्र के आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नगरा में 1 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के नामचीन विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे, जो ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे।
शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुलिका सिंह और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार सिंह, जनरल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अबू तलहा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप सिंह सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। इन डॉक्टरों की मौजूदगी से मरीजों को जिला स्तर की चिकित्सा सुविधा सीएचसी नगरा पर ही उपलब्ध होगी।
इस स्वास्थ्य शिविर के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. योगेन्द्र दास हैं। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उन लोगों तक विशेषज्ञ सेवाएँ पहुँचाना है, जो आर्थिक या अन्य कारणों से बड़े अस्पतालों तक नहीं पहुँच पाते।
सीएचसी नगरा के प्रभारी डॉ. राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर ग्रामीण जनता के लिए बड़ा अवसर है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान कराएँ। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों और जागरूक नागरिकों से भी अनुरोध किया कि इस शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ, ताकि कोई भी ज़रूरतमंद व्यक्ति उपचार से वंचित न रह जाए।
👉 यह स्वास्थ्य शिविर न केवल बीमारियों के निदान व इलाज के लिए उपयोगी होगा, बल्कि समय पर जांच और परामर्श से कई गंभीर रोगों की रोकथाम में भी सहायक साबित होगा।

