Tuesday, December 16

भदोही में “ऑपरेशन क्लीन” के तहत 26 सितंबर को होगी 52 वाहनों की नीलामी।

भदोही में “ऑपरेशन क्लीन” के तहत 26 सितंबर को होगी 52 वाहनों की नीलामी।

शरद बिंद/ भदोही।

भदोही। पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा संचालित “ऑपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के तहत जनपद भदोही में 26 सितंबर 2025 को विभिन्न थानों से जब्त 52 वाहनों की नीलामी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के निर्देशानुसार दी गई है। नीलामी में थाना ज्ञानपुर से 33, दुर्गागंज से 07, चौरी से 11 और सुरियावां से 01 वाहन शामिल हैं, जो विभिन्न मुकदमों, मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) और लावारिस श्रेणी में जब्त किए गए हैं।

यह नीलामी नौधन यार्ड, ऊंज, भदोही में आयोजित होगी। नीलामी की तारीख 26 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। पुलिस प्रशासन ने इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की है कि वे नौधन यार्ड, ऊंज में पहुंचकर नीलामी में हिस्सा लें। नीलामी से प्राप्त राजस्व को नियमानुसार राजकीय कोषागार में जमा कराया जाएगा।

“ऑपरेशन क्लीन” अभियान का उद्देश्य जब्त और लावारिस वाहनों का निस्तारण कर राजस्व संग्रह करना और व्यवस्था को सुचारु बनाना है। पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। यह कदम न केवल राजस्व वृद्धि में सहायक होगा, बल्कि अवैध और लावारिस वाहनों के निपटारे में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जनपदवासियों से अनुरोध है कि वे इस नीलामी में सक्रिय भागीदारी करें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *