Thursday, December 18

अमेठी।टेट की अनिवार्यता से मुक्ति हेतु संघ ने राकेश प्रताप सिंह विधायक को सौंपा ज्ञापन

टेट की अनिवार्यता से मुक्ति हेतु संघ ने राकेश प्रताप सिंह विधायक को सौंपा ज्ञापन।

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

अमेठी जनपद मे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर सभी जनपदों में टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा)से मुक्ति हेतु संघर्ष/ज्ञापन का कार्यक्रम संचालित है।संघर्ष के प्रथम चरण में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में शिक्षक पात्रता परीक्षा(टेट)सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य कर दिया है,अन्यथा कि स्थिति में दो वर्ष बाद त्यागपत्र देना होगा या अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया जायेगा।संगठन ने इस निर्णय के विरोध में प्रदेश के समस्त जनपदों के मुख्यालयों पर 10 सितम्बर को जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया था।29 जुलाई 2011 के पूर्व शिक्षकों को टेट से मुक्ति की मांग की गयी है।संघर्ष के द्वितीय चरण में जनपद के समस्त विधायक,सांसद एवं विधान परिषद सदस्यों को ज्ञापन दिया जाना था।

इस क्रम में रविवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सदर विधायक गौरीगंज माननीय राकेश प्रताप सिंह जी को पैतृक निवास मऊ,गौरीगंज-अमेठी पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।माननीय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र भेजकर टेट से मुक्ति हेतु पूर्ण प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर श्रीराम सोनी महामंत्री,आशुतोष मिश्र-जिला संगठन मंत्री,ओमेंन्द्र सिंह-अध्यक्ष,बृजेश सिंह-वरिष्ठ उपाध्यक्ष-तिलोई,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय-वरिष्ठ उपाध्यक्ष-गौरीगंज,सूर्यभान सिंह,एवं विजय सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *