Thursday, December 18

अमेठी।माँ दुर्गा की मूर्ति से लदी जा रही ट्रेक्टर- ट्रॉली के पलटने से ग्रामीण हुए चोटिल 

माँ दुर्गा की मूर्ति से लदी जा रही ट्रेक्टर- ट्रॉली के पलटने से ग्रामीण हुए चोटिल 

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

जनपद के  सिंहपुर थाना  क्षेत्र के इन्हौना -सेमरौता संपर्क मार्ग पर रविवार अपरान्ह दो बजे स्थित गांव पूरे गंभीरशाह में माँ दुर्गा की मूरत ले जा रहे ट्रेक्टर- ट्रॉली के पलटने से उसपे सवार श्रद्धालु गिरकर चोटिल हो गये। रविवार दोपहर दो बजे क्षेत्र के भिखारीपुर मजरे पन्हौना के ग्रामीण शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा कार्यक्रम के लिए चौबीसी हैदरगढ़ से माँ दुर्गा की मूर्ति लेकर घर वापसी कर रहे थे कि रास्ते में इन्हौना -सेमरौता संपर्क मार्ग पर स्थित पूरे गंभीरशाह गांव के पास आकस्मिक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से पलटकर नीचे खाई में गिर गई। जिसकी चपेट में आने से उस पर सवार कई श्रद्धालु चोटिल हो गये।

माँ दुर्गा की भक्तों पर विशेष कृपा रही कि इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद भी सभी श्रद्धालु मामूली चोटों के साथ सही सलामत रहे। स्थानीय लोगों ने तत्काल चोटिल हुए ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उनका उपचार कर घर भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *