बेकरी दुकानदार से मारपीट करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी
अमेठी जनपद मे मंगलवार को सुबह अमेठी कस्बे में बेकरी की दुकान चलने वाले दुकानदार के साथ मारपीट कर घायल करने व दुकान के अंदर घुसकर सामान को तहस नहस करने वाले 6 अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद एक थार गाड़ी का एमवी एक्ट में चालान कर सीज कर दिया गया हैं।पुलिस ने बताया कि अमेठी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुकदमा अपराध संख्या 251/25 धारा 191(2),115(2),324(4),352,351(3) बीएनएस थाना व जनपद अमेठी से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए अभियुक्तों में 1. हिमांशू सिंह पुत्र हरिकेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम बन्नाटीकर थाना गौरीगंज, 2.मो0 समीर पुत्र मो0 शहजाद निवासी ग्राम असैदापुर थाना गौरीगंज, 3. विकास सिंह पुत्र हरिकेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम बन्नाटीकर थाना गौरीगंज, 4.अंश सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम बन्नाटीकर थाना गौरीगंज, 5. शुभम सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम टिकरी थाना अमेठी, 6. सूरज पुत्र रामअवध चौहान निवासी वार्ड नं0 02 कस्बा व थाना गौरीगंज को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएस गिरफ्तार कर भेजा जेल

