जौनपुर में सेवा पखवाड़े की शुरुआत, “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” का हुआ शुभारंभ
जौनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर आज से सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025) की शुरुआत की गई। जनपद में इसके प्रथम दिन “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत जिले में मेडिकल कॉलेज, सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।

राजकीय उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा ए.के. शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने की। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और पौधे भेंटकर किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया और उनका उद्बोधन भी सुना गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली, लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा छात्रों को टैबलेट वितरित किया।
एके शर्मा ने मेडिकल कॉलेज परिसर में बेसिक शिक्षा, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। साथ ही नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी हुई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जिला अध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह शाहगंज विधायक रमेश सिंह मडियाहूं विधायक आरके पटेल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

