
मानवाधिकार परिषद द्वारा जनसेवा एवं कर्तव्यपरायणता हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर को किया सम्मानित ।
शाहजहाँपुर। योगेन्द्र यादव
भारतीय मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
यह सम्मान पुलिस प्रशासन द्वारा हाल ही में जनपद शाहजहाँपुर में आई प्राकृतिक आपदा (बाढ़) के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम देने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित जनमानस की हर सम्भव सहायता पहुँचाने तथा प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद जनपद में संचालित PET परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रदान किया गया।
परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस प्रशासन ने विपरीत परिस्थितियों में भी संवेदनशीलता, त्वरित कार्यवाही एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए जनसेवा की अद्वितीय मिसाल प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में पुलिस बल ने न केवल जनता को राहत पहुँचाई, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया को भी सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सम्मान ग्रहण करते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शाहजहाँपुर पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर रही है और आगे भी रहेगी। किसी भी आपदा अथवा चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में पुलिस प्रशासन पूरी निष्ठा, समर्पण एवं कर्तव्यपरायणता के साथ जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करता रहेगा।

