
जौनपुर में सड़क हादसा: बस और ट्रेलर की टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 9 घायल।
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित सीहीपुर क्रॉसिंग के पास रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई।
हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस छत्तीसगढ़ से आए लगभग 50 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के बाद काशी जा रही थी। बताया जा रहा है कि सीजी-07 सीटी-4681 नंबर की बस ट्रेलर (बीआर-28 जीबी-1475) को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी संतुलन बिगड़ गया और बस ट्रेलर से टकरा गई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। यातायात व्यवस्था को भी सुचारू कर दिया गया है।

