
श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी और हनुमानगढी के महंत लखनऊ आगमन पर संस्कार कॉलेज के प्रबंधक ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
लखनऊ ।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर धाम अयोध्या के मुख्य पुजारी एवं हनुमानगढ़ी के महंत के लखनऊ आगमन पर पिकेडली होटल के प्रबंधक, संस्कार कॉलेज के प्रबंधक, पुरवा विधायक के मीडिया प्रभारी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
बताते चले कि शनिवार के दिन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष तिवारी एवं हनुमानगढ़ी के महंत अखिलेश दास का लखनऊ आगमन हुआ। आगमन के दौरान मुख्य पुजारी एवं महंत जी का कानपुर रोड स्थित पिकेडली होटल लखनऊ पहुँचने के दौरान होटल के प्रबंधक जितेंद्र सिंह, संस्कार कॉलेज के प्रबंधक विनीत तिवारी, पत्रकार डी0के0 तिवारी; पुरवा विधायक के मीडिया प्रभारी बृजेश शुक्ला एवं अमन द्विवेदी द्वारा अंगवस्त्र, माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान पुजारी संतोष तिवारी एवं महंत अखिलेश दास नें राम नाम की अखण्ड महिमा, सनातनी व्यवस्था के मर्म व संतो के समागम की महिमा पर विस्तृत चर्चा की। आज पूरे देश में सनातन धर्म की जय जयकार हो रही है और आदिकाल से सनातन धर्म की अलग-अलग पहचान है ।सामाजिक, आध्यात्मिक मानव समाज को एक रूप में बांधने का और संगठित रहने का कार्य करता है। संस्कार डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विनीत तिवारी ने बताया कि बड़ी सौभाग्य की बात होती है जब महंत और पुजारी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता है संसार में भगवान के सेवक के रूप में कार्य करने वाले पुजारी और महंत का आशीर्वाद सदैव मिलता रहना चाहिए।

