
छात्र शक्ति इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक व विधायक अनुज रमेश सिंह ने नगरा ब्लॉक संसाधन केंद्र में सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभाकक्ष का भव्य लोकार्पण
संजीव सिंह बलिया।नगरा के स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को बसपा के रसड़ा विधायक उमा शंकर सिंह के अनुज, छात्र शक्ति इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक व वरिष्ठ समाजसेवी रमेश सिंह ने आई0 सी0 टी0 लैब एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभाकक्ष के सौंदर्यकृत सभागार का भव्य लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) राम प्रताप सिंह ने की।
सभागार को पीवीसी लाल पैनल और आधुनिक विद्युत उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। उद्घाटन के दौरान दोनों अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया, जिसके बाद फिता काटकर सभागार का विधिवत उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे शिक्षा को समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए दृढ़ प्रयास करें। वहीं ब्लाक ब्लॉक संसाधन केंद्र को और अच्छा बनाने में BEO को मदद करने की घोषणा भी किए इस पर शिक्षकों ने प्रसन्नता ब्यक्त किये! वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों को निपुण बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है।
कार्यक्रम के दौरान BEO राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह का पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम से गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में प्रख्यात शिक्षाविद विद्या सागर उपाध्याय, पूर्व ARP दयाशंकर, रजनीश दुबे, सुदीप तिवारी, संजीव सिंह, कृष्णा सिंह, संजीव कुमार सिंह दारा, अजय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश , हेमंत यादव,विनोद भारती, गिरिजेश उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह,बच्चालाल, शिवकुमार ,शशिभूषण मौर्य, सुभाषचंद्र , बिंदु राम, सुनील कुमार, सरोज कुमार, आशुतोष सिंह, नीता श्रीवास्तव, शिवानी सिंह,सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
यह नया सभागार शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन केंद्र साबित होगा, जो गुणवत्ता शिक्षा को प्रोत्साहित करने में सहायक रहेगा।

