
नगरा में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर ताला
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर
बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों पर शिकंजा कस दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए छह विद्यालयों – सरस्वती ज्ञान मन्दिर पब्लिक (बरौली), महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान (कसौण्डर), अयोध्या हाई स्कूल (अब्दुलपुर), रामचीज इंटर कॉलेज (रूपवार भगवानपुर), आर.पी. पब्लिक स्कूल (कसौण्डर) और बी.एन. एकेडमी (ताड़ीबड़ागांव) – को नोटिस जारी किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना मान्यता कोई भी विद्यालय मान्य नहीं होगा और आदेश की अवहेलना करने पर एक लाख रुपये जुर्माना तथा प्रतिदिन दस हजार रुपये का दंड लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

