
खुटहन पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार, तीन बकरियां व पल्सर बरामद।
जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी गई तीन बकरियां, एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और नकदी बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव, रामजनम यादव और कोबरा टीम बनुआडीह क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन चोर सेवईनाला भटपुरा के पास चोरी की बकरियां और बाइक लेकर बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में राशिद उर्फ पुट्टू निवासी शेख अशरफपुर, साहिल कुरैशी निवासी शेखपुर अशरफपुर (दोनों थाना खुटहन) और रेहान उर्फ मोटू निवासी पोटरिया (थाना सरायख्वाजा, हाल पता शाहगंज) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 4/5 सितंबर की रात लवायन गांव से दो बकरियां और एक बकरा चोरी करने की बात कबूल की। एक बकरा जलालपुर, अंबेडकर नगर से चोरी किया गया था।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त की रात बहरीपुर गांव में एक घर में घुसकर 2200 रुपये नकद, एक मोबाइल और एक अंगूठी चुराई थी, जिसे बेचकर 15 हजार रुपये प्राप्त हुए। बरामदगी में तीन बकरियां, एक पल्सर बाइक, एक एंड्रॉयड मोबाइल, और तीनों के पास से कुल 1550 रुपये नकद मिले।
तीनों आरोपियों के खिलाफ खुटहन, शाहगंज और सरायख्वाजा थानों में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव, रामजनम यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल रामदेव, राजू यादव, अजय कुमार, अनुज और मानिन्द्र यादव शामिल रहे।

