Tuesday, December 16

बलिया।महिला सहित तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा।

महिला सहित तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा।

आचार्य ओमप्रकाश वर्मा

नगरा(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के वीरचंद्रहा गांव निवासी अंकुर सिंह के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. नगरा थाने के थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अंकुर सिंह के पिता ललित सिंह ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि 26 दिसंबर 2024 को गांव के ही उमेश कनौजिया मुकेश कनौजिया व लालसा कनौजिया मेरी जमीन पर जबरन पुवाल रख रहे थे. मेरे पुत्र अंकुर सिंह ने हस्तक्षेप किया इस पर उपरोक्त लोगों ने जान से मारने के लिए लाठी डंडे से हमला कर अधमरा कर दिया था. इस इससे जुड़ा मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. वर्तमान में कुछ दिनों से अंकुर को फसाने की साजिश में एससी एसटी लगाने की धमकी और समझौता स्वरूप दो लाख की मांग की जाने लगी. जिसके कारण मेरा पुत्र मानसिक दबाव में आ गया. अंततः 2 दिसंबर को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *