Wednesday, December 17

जौनपुर।खेतासराय-खुटहन पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात चोर गिरफ्तार, तमंचा व बाइक बरामद।

खेतासराय-खुटहन पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात चोर गिरफ्तार, तमंचा व बाइक बरामद।

जौनपुर। खेतासराय और खुटहन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय कुख्यात व शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। मौके से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है, जब थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय पुलिस टीम के साथ पहलमापुर नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गभीरन की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर मोटरसाइकिल चढ़ाने की कोशिश की और कलापुर की तरफ भागने लगा। थानाध्यक्ष खुटहन ने इसकी सूचना खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को दी, जो अपनी टीम के साथ पहले से ही बादशाही पर चेकिंग कर रहे थे।

पुलिस ने पीछा किया और तरसावा मोड़ के पास आरोपी को घेर लिया। खुद को घिरा देख उसने तमंचे से पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक दूबे उर्फ रिंकू पण्डित पुत्र स्व. रामप्रकाश दूबे निवासी दौलतपुर पिलकिछा, थाना खुटहन के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक .315 बोर तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (नं. UP 62 W 6744) बरामद की। बदमाश का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के कई मामले शामिल हैं।

घायल आरोपी को पीएचसी खेतासराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *