Wednesday, December 17

बलिया।पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर प्रदेश सरकार से मदद मांगी

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर प्रदेश सरकार से मदद मांगी

 संजीव सिंह बलिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया और पीड़ितों के लिए राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा महाराजपुर नाहर छपरा में सरयू नदी की कटान से क्षेत्र गंभीर संकट में है।

पत्र में बताया गया है कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 500 बीघा उपजाऊ खेत नदी में बह गए हैं और दो बस्तियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, जबकि तीसरी बस्ती महाराजपुर नाहर छपरा भी खतरे में है। रामगोविंद चौधरी ने तत्काल कटान रोकने के लिए बांध निर्माण, बोल्डर पिचिंग या अन्य इंजीनियरिंग समाधानों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने उपजाऊ जमीन के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा, पुनर्वास और वैकल्पिक आजीविका के अवसर प्रदान करने की भी अपील की। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चारा, नाव और स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने पर भी जोर दिया है।

रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार से संकट की समीक्षा कर पीड़ितों को राहत देने की तत्काल कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *