Wednesday, December 17

बदायूँ।06 एवं 07 सितम्बर को होगी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025, डीएम एवं एसएसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

06 एवं 07 सितम्बर को होगी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025, डीएम एवं एसएसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

बदायूँ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 का आयोजन जनपद बदायूँ में दिनांक 06 एवं 07 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी, जिसमें प्रथम पाली प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03ः00 से 05ः00 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा में लगभग 39,360 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, जिनके लिए जिले में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

गुरुवार को जिलाधिकारी अवनीश राय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश सिंह के साथ डीपॉल स्कूल, एसके इण्टर कॉलेज व एन0एम0एस0एन0 दास पीजी कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, प्रकाश, स्वास्थ्य सुविधा एवं विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए तथा अभ्यर्थियों के सामान रखने के लिए अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि यात्रा के दौरान अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो तथा स्टेशन पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार जानकारी उपलब्ध कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एम्बुलेंस व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है, वहीं जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आपात स्थिति हेतु विशेष तैयारियाँ रखने को कहा गया है।

विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए तथा जल संस्थान को सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत किया गया है। भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और शांति बनाए रखने हेतु पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। यातायात पुलिस को अभ्यर्थियों के आगमन और वापसी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 25,000 से अधिक अभ्यर्थियों की आमद अन्य जनपदों से होने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत आवास, यातायात और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुँचें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा अन्य प्रतिबन्धित सामग्री लाना पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।

जनपद के जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी, उनमें बीआरबी मॉडल इण्टर कॉलेज, ब्लूमिंगडेल स्कूल, डीपॉल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल, गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, एचपी इंटरनेशनल स्कूल, हा0सि0 इस्लामियां इण्टर कॉलेज, केदारनाथ महिला इण्टर कॉलेज, लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, महार्षि विद्या मंदिर, मदर ऐथेना स्कूल, एन0एम0एस0एन0 दास पीजी कॉलेज (ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी), नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज, पी0एम0 श्री राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, पी0एम0 श्री राजकीय इण्टर कॉलेज, राजाराम महिला इण्टर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, श्री कृष्णा इण्टर कॉलेज (ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी), सिंगलर गर्ल्स इण्टर कॉलेज, टिथोनस इण्टरनेशनल स्कूल एवं जीलॉट पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *