
आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
नगरा(बलिया)।गड़वार मोड, दुर्गा चौक, ज़मीनहनुमान चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नगरा में नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी के आवास पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरा। कहा कि भाजपा सरकार जनता को अनपढ़ और बेरोजगार बना रही है। युवा और आम लोगों को ऐसी सरकार से सतर्क रहने की जरूरत है। कहा कि विद्यालयों को मर्ज कर कमजोर वर्ग को भाजपा बेरोजगार ही रहने देना चाहती है। सरकार का ध्यान शिक्षा पर नहीं है बल्कि वह जगह जगह मधुशाला खोलने पर है। बलिया समाजवादियों का गढ़ है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सभी ज्वलंत मुद्दों पर – बलिया का तेवर अग्रणी रहा है। उम्मीद है कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में भी बलिया के लोग आगे रहेंगे। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। अधिकारी बेलगाम हो गये हैं। थानों में कमजोर लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर सपा सांसद सनातन पांडेय, रामाशंकर राजभर, उमाशंकर राम, विधायक एवं जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी, शैलेश, अंबिका चौधरी, रामगोविंद यादव, राजनारायण यादव, रामदरश आदि थे। इसके पश्चात वह यशोदा नंदन महिला महाविद्यालय में छात्रों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान बीपी मंडल के कृतित्व से अवगत कराया। तियरा हैदरपुर में दिवंगत सैनिक सतेंद्र यादव व नराछ में वरिष्ठ सपा नेता संजय यादव के भाई के निधन पर उनके घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।

