
नगरा में भी फैल रहा संक्रमण इलाज की कोई ठोस व्यवस्था नहीं
नगरा बलिया।जनपद के ब्लॉक के खैरा निस्फी गांव में दर्जनों पशु लंपी रोग से बीमार पाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक यहां टीकाकरण नहीं हुआ है। गांव के रामबचन गिरी, रामप्रवेश यादव, हरेराम यादव, विजयकांत यादव, ओमप्रकाश यादव समेत कई पशुपालकों की गायों में लंपी के लक्षण दिख रहे हैं। शरीर पर चकत्ते उग आए हैं और कई पशुओं के मुंह पक गए हैं। नगरा पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ऋषिकेश कुमार का कहना है कि तिलकारी, लहसनी, बिहरा हरपुर, करीमपुर और पकड़ीहरख बसंत गांवों में टीकाकरण चल रहा है। खैरा निस्फी में भी जल्द टीकाकरण कराया जाएगा। वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले की 940 ग्राम पंचायतों में एक साथ टीकाकरण संभव नहीं है। सीमावर्ती इलाकों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा पशुपालकों के लिए एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।

