Thursday, December 18

बदायूँ।डीएम ने कादरगंज पुल से किया गंगा जलस्तर का निरीक्षण

डीएम ने कादरगंज पुल से किया गंगा जलस्तर का निरीक्षण

बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कादरगंज पुल के ऊपर से गंगा नदी के जलस्तर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे बसे ग्रामों में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने राजस्व, पुलिस, आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुल के दोनों ओर जलस्तर का गहनता से निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे के गांवों में रहने वाले लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भी निगरानी समितियाँ सक्रिय की जाएँ। ग्रामीणों को समय-समय पर प्रशासन की ओर से आवश्यक सूचनाएँ और सचेत रहने के संदेश पहुँचाए जाएँ। उन्होंने कहा कि राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य ,पशुपालन व सिंचाई विभाग बाढ़ खंड आदि विभाग अलर्ट रहें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी परिस्थिति में ग्रामवासियों को समस्या नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *