Monday, December 15

बदायूँ।राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में नेत्र के भैंगापन का सफल ऑपरेशन, महिला मरीज को मिला नया दृष्टिकोण

राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में नेत्र के भैंगापन का सफल ऑपरेशन, महिला मरीज को मिला नया दृष्टिकोण

बदायूँ। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के नेत्र रोग विभाग में नेत्र भैंगापन (Squint) का एक सफल ऑपरेशन किया गया है। यह ऑपरेशन विभागाध्यक्ष डाॅ. अमृता बाजपेयी द्वारा किया गया। विशेष बात यह रही कि महिला मरीज रुद्रपुर से यहां इलाज के लिए आई थीं, जिन्हें पूर्व में कई अस्पतालों से निराशा हाथ लगी थी।

डाॅ. अमृता बाजपेयी ने बताया कि कॉलेज का नेत्र रोग विभाग लगातार उन्नत तकनीकों के माध्यम से नेत्र संबंधी जटिल रोगों का उपचार कर रहा है। विभाग में भैंगापन, पलकों के ट्यूमर, मोतियाबिंद और काले पानी (ग्लूकोमा) जैसी बीमारियों के लिए सर्जिकल और मेडिकल दोनों प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

विभागाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इन सुविधाओं से न केवल बदायूँ के मरीजों को लाभ हो रहा है, बल्कि निकटवर्ती जिलों से आने वाले मरीजों के लिए भी यह कॉलेज एक प्रमुख उपचार केंद्र बनता जा रहा है।

इस सफलता में डाॅ. अमृता बाजपेयी के साथ डाॅ. राजेश, डाॅ. अपूर्वा, डाॅ. आशी और डाॅ. निकिता की समर्पित टीम नेत्र रोगों के इलाज में जुटी हुई है। यह टीम बदायूँ और आस-पास के क्षेत्रों में नेत्र रोगियों को आशा की एक नई किरण प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *