Friday, December 19

शाहजहाँपुर। जनपद के महिला थाने में बाल मित्र केंद्र का एसपी ने किया उद्घाटन।

शाहजहाँपुर। जनपद के महिला थाने में बाल मित्र केंद्र का एसपी ने किया उद्घाटन।

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव 

 पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर द्वारा महिला थाना में “बाल मित्र केंद्र” का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी कार्यालय भी उपस्थित रहे ।*

बाल मित्र केंद्र बच्चों के लिए एक सुरक्षित व सहयोगी वातावरण – थाने में स्थापित बाल मित्र केंद्र का उद्देश्य थाने में आने वाले बच्चों, विशेषकर पीड़ित या साक्षी के रूप में उपस्थित बच्चों को एक भयमुक्त, सहायक और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना है, यह केंद्र किशोर न्याय अधिनियम एवं मानवाधिकार संरक्षण की भावना के अनुरूप संचालित किया जाएगा ।

पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देश- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर द्वारा निरीक्षण उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया कि बाल मित्र केंद्र को सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से संचालित किया जाए ।

उन्होंने यह भी कहा कि “जनविश्वास ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है और उसकी दिशा में हर छोटी पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय विशेष रूप से उपस्थित रहे, सभी अधिकारियों ने केंद्र की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और इसे बाल सुरक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *